आज की ताजा खबरें! 17 अप्रैल 2024 के मुख्य करेंट अफेयर्स (Hindi) (Aaj Ki Taza Khabren! 17 April 2024 ke Mukhya Current Affairs)
Super Current Affairs | 17th April 2024
➼ Recently ‘ World Art Day’ is celebrated all over the world on 15 April .
हाल ही में दुनियाभर में 15 अप्रैल को ‘विश्व कला दिवस’मनाया गया है।
➼ The festival of ‘ Poila Boisakh’ has been celebrated in Bangladesh .
बांग्लादेश में ‘पोइला बोइसाख’ का त्योहार मनाया गया है।
➼ ‘India Post Payment Bank’ has started online Aadhaar ATM service.
‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ ने ऑनलाइन आधार एटीएम सेवा शुरू की है ।
➼ Senior IPS officer ‘Anurag Kumar’ has been appointed as Joint Director of CBI.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अनुराग कुमार’ को सीबीआई के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ ‘Rashim Kumari’ has won the National Women’s Carrom title for the 12th time.
‘रशिम कुमारी’ ने 12वीं बार राष्ट्रीय महिला कैरम का खिताब अपने नाम किया है।
➼ The Indian Embassy has gifted 35 ambulances and 66 school buses to several organizations working in the field of health and education in different districts of Nepal .
भारतीय दूतावास ने ‘नेपाल’ के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले कई संगठनों को 35 एम्बुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी
हैं।
➼ ‘Gopi Thotakura’ will become the first Indian tourist to travel to space.
‘गोपी थोटाकुरा’ अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनेंगे ।
➼ ‘East Zone’ has won the title of Cricket Senior Women’s Inter Zonal Multi Day Trophy 2023-24.
‘पूर्वी क्षेत्र’ ने क्रिकेट की सीनियर महिला इंटर जोनल मल्टी डे ट्रॉफी 2023-24 का खिताब जीता है ।
➼ Indian-American actress ‘ Avantika Vandanpu’ has been honored with the ‘South Asian Person of the Year’ award by Harvard University.
भारतीय-अमेरिकी एक्ट्रेस ‘अवंतिका वंदनपु’ को हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने ‘साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है
➼ ‘Vandita Kaul’ has taken charge as Secretary, Department of Posts.
‘वंदिता कौल’ ने डाक विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।