Top Current Affairs for April 11, 2024 (English)
आज की ताजा खबरें! 11 अप्रैल 2024 के मुख्य करेंट अफेयर्स (Hindi) (Aaj Ki Taza Khabren! 11 April 2024 ke Mukhya Current Affairs)
11 𝙰𝚙𝚛𝚒𝚕 2024 𝙲𝚞𝚛𝚛𝚎𝚗𝚝 𝙰𝚏𝚏𝚊𝚒𝚛𝚜 𝚒𝚗 𝙴𝚗𝚐𝚕𝚒𝚜𝚑 & 𝙷𝚒𝚗𝚍𝚒
➼ India has illuminated Qutub Minar with the flag of the country ‘Rwanda’ on the 30th anniversary of the ‘ Rwanda Genocide’ .
भारत ने ‘रवांडा नरसंहार’ (Rwanda Genocide) की 30वीं बरसी पर कुतुब मीनार को ‘रवांडा’ देश के झंडे से रोशन किया है।
➼ The seventh round of talks for a trade agreement between India and Peru has started.
भारत और ‘पेरू’ के बीच व्यापार समझौते के लिए सातवें दौर की बातचीत शुरू हुई है।
➼ Japan, the US, the Philippines and Australia have conducted their first ‘ joint maritime exercise’ in the South China Sea.
जापान, अमरीका, फ़िलीपींस और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर में अपना पहला ‘संयुक्त समुद्री अभ्यास’किया है।
➼ ‘ Sitar’ and ‘ Tanpura’ made in small town Miraj of Maharashtra have been given GI tag.
महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे मिरज में बनाए जाने वाले ‘सितार’ और ‘तानपुरा’ को GI टैग प्रदान किया गया है।
➼ The book ‘The Idea of Democracy’ written by famous author Sam Pitroda has been released.
प्रसिद्ध लेखक सैम पित्रोदा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी’ का विमोचन किया गया है।
➼ Indian-origin neurologist ‘ Dr. Ashwini Keshavan’ has been included in Britain’s world-class research team.
भारतीय मूल की न्यूरोलॉजिस्ट ‘डॉ. अश्विनी केशवन’को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है।
➼ ‘Mohammedan Sporting’ has won the title of I-League competition 2023-24.
‘मोहम्मडन स्पोर्टिंग’ ने आई-लीग प्रतियोगिता 2023-24 का खिताब जीता है।
➼ The ‘ Aquatic Centre’ of the Indian Coast Guard has been inaugurated in Tamil Nadu.
तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक बल के ‘जलीय केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है।
➼ Bollywood’s veteran cinematographer ‘Gangu Ramsay’ has passed away at the age of 83.
बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमैटोग्राफर ‘गंगू रामसे’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
Daily PDFs of The Hindu & More Newspapers